amazon code

code

171570_Save on HDTVs. Plus, Free Shipping!

in this blog you will found many useful thins please read labels carefully & then read the post

AdSense code

visitors counter

acid reflux disease
acid reflux disease

Saturday, September 24, 2016

gyan ki baten

1. प्रतिदिन 10 से 30 मिनट टहलने की आदत बनायें. टहलते समय चेहरे पर मुस्कराहट रखें.       

2. प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट चुप रहकर बैठें.

 3. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा पुस्तकें पढ़ें.

4  70 साल की उम्र से अधिक आयु के बुजुर्गों और 6 साल से कम आयु के बच्चों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करें.  

5. प्रतिदिन खूब पानी पियें.        ..

6. प्रतिदिन कम से कम तीन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करें.    

7. गपशप पर अपनी कीमती ऊर्जा बर्बाद न करें.     

8. अतीत के मुद्दों को भूल जायें, अतीत की गलतियों को अपने जीवनसाथी को याद न दिलायें.  

9. एहसास कीजिये कि जीवन एक स्कूल है और आप यहां सीखने के लिये आये हैं. जो समस्याएं आप यहाँ देखते हैं, वे पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं.        

10. एक राजा की तरह नाश्ता, एक राजकुमार की तरह दोपहर का भोजन और एक भिखारी की तरह रात का खाना खायें.     

11. दूसरों से नफरत करने में अपना समय व ऊर्जा बर्बाद न करें. नफरत के लिए ये जीवन बहुत छोटा है.          

12. आपको हर बहस में जीतने की जरूरत नहीं है, असहमति पर भी अपनी सहमति दें.        

13. अपने जीवन की तुलना दूसरों से न करें.   

14. गलती के लिये गलती करने वाले को माफ करना सीखें.   

15. ये सोचना आपका काम नहीं कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं.            

16. समय ! सब घाव भर देता है. 

17. ईर्ष्या करना समय की बर्बादी है. जरूरत का सब कुछ आपके पास है.         

18. प्रतिदिन दूसरों का कुछ भला करें.     

19. जब आप सुबह जगें तो अपने माता-पिता को धन्यवाद दें, क्योंकि माता-पिता की कुशल परवरिश के कारण आप इस दुनियां में हैं.        

20. हर उस व्यक्ति को ये संदेश शेयर करें जिसकी आप परवाह करते हैं.

No comments:

About Me

My photo
parampujy Guruvar Sudhanshuji Maharaj ka Shishay

Labels