amazon code

code

171570_Save on HDTVs. Plus, Free Shipping!

in this blog you will found many useful thins please read labels carefully & then read the post

AdSense code

visitors counter

acid reflux disease
acid reflux disease

Monday, April 4, 2016

Fwd:


---------- Forwarded message ----------
From: Madan Gopal Garga <mggarga2013@gmail.com>
Date: 2016-04-04 10:18 GMT+05:30
Subject:
To: Madan Gopal Garga <mggarga@gmail.com>


हँसने के पाँच फायदे
आज की भाग दौङ भरी जिंदगी, ऊपर से काम
का प्रेशर हममे में से कई लोगों को तो याद भी न
होगा कि पिछली बार कब खिलखिला कर हँसे
थे। जबकी हँसना हम सभी के लिये अति महत्वपूर्ण
है किन्तु हम उसे नजर अंदाज कर देते हैं। मित्रों हँसने
से हमारी जिंदगी किस तरह स्वस्थ एवं खुशनुमा
हो सकती है उसी के बारे में थोङी सी
जानकारी शेयर करने की कोशिश कर रही हूँ ,
पसन्द आए तो हँसियेगा जरूर. तो आइये जानते हैं
हंसने के पाँच फायदे:
1) हंसने से हद्रय की एक्सरसाइज हो जाती है।
रक्त का संचार अच्छीतरह होता है। हँसने पर
शरीर से एंडोर्फिन रसायन निकलता है, ये द्रव्य
ह्रदय को मजबूत बनाता है। हँसने से हार्ट-अटैक
की संभावना कम हो जाती है।
2) एक रिसर्च के अनुसार ऑक्सीजन की
उपस्थिती में कैंसर कोशिका और कई प्रकार के
हानिकारक बैक्टीरिया एवं वायरस नष्ट हो
जाते हैं। ऑक्सीजन हमें हँसने से अधिक मात्रा में
मिलती है और शरीर का प्रतिरक्षातंत्र भी
मजबूत हो जाता है।
3) य़दि सुबह के समय हास्य ध्यान योग किया
जाए तो दिन भर प्रसन्नता रहती है। यदि रात
में ये योग किया जाये तो नींद अच्छी आती है।
हास्य योग से हमारे शरीर में कई प्रकार के
हारमोंस का स्राव होता है, जिससे मधुमेह,
पीठ-दर्द एवं तनाव से पीङित व्यक्तियों को
लाभ होता है।
4) हँसने से सकारत्मक ऊर्जा भी बढती है, खुशहाल
सुबह से ऑफिस का माहौल भी खुशनुमा होता
है। तो दोस्तों, क्यों न हम सब दो चार चुटकुले पढ
कर या सुनकर अपने दिन की शुरुवात जोरदार
हँसी के साथ करें।
5) रोज एक घंटा हँसने से 400 कैलोरी ऊर्जा की
खपत होती है, जिससे मोटापा भी काबू में
रहता है। आज कल कई हास्य क्लब भी तनाव भरी
जिंदगी को हँसी के माध्यम से दूर करने का कार्य
कर रहे हैं।
दोस्तों प्रकृति भी हमें संदेश देती है- बारिश के
बाद खिली धूप, खिला हुआ फूल, लहलहाते हरे भरे
पेङ अपनी खुशी का एहसास दिलाते हैं। उनकी
इसी खुशी को देख कर हम सब का मन भी खुश
होता है, उसी तरह जब हम सब खुश एवं स्वस्थ रहेंगे
तो अपने आसपास का वातावरण भी खुशनुमा
बना सकते हैं। कहते हैं Health is above wealth".
सोचिये अगर जरा सी मुस्कान से फोटो अच्छी
आ सकती है तो खुलकर हँसने से जिंदगी की
तस्वीर कितनी खूबसूरत हो सकती है। मित्रों
जब स्वास्थ और सामाजिक क्षेत्र में हँसी के
अनगिनत फायदें हैं, तो हँसना तो लाजमी है।😀😀😀

No comments:

About Me

My photo
parampujy Guruvar Sudhanshuji Maharaj ka Shishay

Labels