From: Madan Gopal Garga <mggarga2013@gmail.com>
Date: 2015-10-09 19:21 GMT+05:30
Subject:
To: Madan Gopal Garga <mggarga@gmail.com>
मैनें आज तक
राम बूट हाउस
लक्षमण लेदर स्टोर्स
माँ वैष्णो लस्सी भंडार
शंकर छाप तंबाकू,
बजरंग पान भंडार
गणेश छाप बीडी,
लक्ष्मी छाप पटाखे
कृष्णा बार ऐंड रेस्टारेंट
जय माँ अम्बे होटल ( चाय नाश्ता )
इस तरह के प्रोडक्ट और दुकाने आपको हर जगह पर दिखाई देंगी
   
  लेकिन, आज तक मेनें अल्लाह छाप गुटका, 
खुदा छाप बीडी
ईसा मसीह छाप तंबाकू बिकते नहीं देखा।
मुसलमान और ईसाई से हम हिन्दू यह सीखे की अपने धर्म का सम्मान कैसे किया जाता है।
अपने भगवान् और उनके प्रतिक चिन्हों को कचरे में
  और रास्तो पर ना फेंके।
अपने धर्म का सन्मान करे।
संभव हो तो ऐसी चिन्हों वाली वस्तुए कतई ख़रीदे ही नहीं।
कंपनिया अपने आप सुधार में आ जायेगी।
  👏कम से कम तीन लोगों को जरूर भेजे👏 ।
  जनहित में जारी   ✊  🇮🇳
वन्देमातरम

No comments:
Post a Comment