From: Madan Gopal Garga <mggarga2013@gmail.com>
Date: 2015-10-19 18:58 GMT+05:30
Subject:
To: Madan Gopal Garga <mggarga@gmail.com>
recd from a friend
एक ५ वर्ष के !
मुस्लिम बच्चे को यह पता है, कि मस्जिद में जाकर क्या करना है !
वुजू कैसे बनायेंगे !
नमाज कैसे पढी जाती है !
आदि .....
अब एक हिन्दू के १० वर्ष के बालक को देख लो !
८०℅ ऐसे मिल जायेंगे, जिन्हें यह नहीं पता कि सूर्य को अर्घ्य क्यों दिया जाता है।
मन्दिर में प्रवेश करने की विधि क्या है ।
कथा / सत्संग में कैसे बैठा जाता है ......।
....
क्यों ???????????????????
क्योंकि, हमने उनको उनके संस्कार नहीं बताये ......!
दोष उन बच्चों का नहीं हमारा है ......!
....
अगर हिन्दुत्व को बचाना है, तो चिल्लाने से हिन्दुत्व नहीं बचेगा ।
उसके लिए हमें अपने बच्चों में संस्कार बढाना होगा, उन्हें सिखाना होगा कि, हम कौन हैं, हमारी सभ्यता क्या थी, हमारे आदर्श कौन थे, आदि
.....
आओ हम मिलकर संकल्प लें कि !
हम अपने बच्चों को संस्कारवान बनायेंगे !
तभी हिन्दुत्व की रक्षा,
🚩
संभव है ।

No comments:
Post a Comment